UP निकाय चुनाव: HC के फैसले पर बोले केशव मौर्य- OBC के अधिकारों को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा!

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस के चलते उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है। 

केशव मौर्य ने ट्वीट कर लिखा है कि 'नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश का विस्तृत अध्ययन कर विधि विशेषज्ञों से परामर्श के बाद सरकार के स्तर पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा, परंतु पिछड़े वर्ग के अधिकारों को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा'!

बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद की लखनऊ पीठ चुनाव पर बड़ा फैसला दिया है। इस मामले में कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ओबीसी आरक्षण की सभी सीटों पर सामान्य होगी।  कोर्ट ने कहा कि ट्रिपल टेस्ट के बिना कोई आरक्षण नहीं दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें:-UP निकाय चुनाव: HC के फैसले के बाद गरमाई सियासत, अपना दल (एस) के नेता ने दिया बड़ा बयान

संबंधित समाचार