Kanpur News : कोविड संक्रमण को बढ़ता देख अस्पतालों में की गई मॉकड्रिल, अधिकारी लगातार करते रहे निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Kanpur News कानपुर में कई अस्पतालों में मॉकड्रिल की गई है।

Kanpur News कोविड संक्रमण को बढ़ता देख शहर के कई अस्पतालों में मॉकड्रिल की गई है। मॉकड्रिल में देखा गया कि बच्चे को कोविड मरीज बनाकर अस्पताल भेजा गया। इस पर अस्पताल पहुंचते ही उसे तुरंत इलाज मिलना शुरू हो गया है।

कानपुर, अमृत विचार। कोविड संक्रमण को बढ़ता देख शहर के कई अस्पतालों में WHO की निगरानी में मॉक ड्रिल की गई। मॉकड्रिल में देखा गया कि बच्चे को कोविड मरीज बनाकर अस्पताल भेजा गया। इस पर अस्पताल पहुंचते ही उसे तुरंत इलाज मिलना शुरू हो गया है।

बता दें कि, हैलट अस्पताल कैंपस में स्थित 100 बेड के कोविड वार्ड में मरीजों के इलाज को लेकर मॉक ड्रिल की गई। इसमें बच्चे को मरीज बनाकर कोविड वार्ड ले जाया गया। वार्ड में पहुंचते ही बच्चे का इलाज शुरू किया गया है।

इसी तरह कांशीराम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर, सरसौल, बिल्हौर और बिठूर में भी मॉकड्रिल की गई है। कोरोना की दूसरी लहर में शहर में करीब 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हो गई थी। इसमें से कई लोग ऐसे भी थे, जिन्हें इलाज, ऑक्सीजन सिलेंडर तक नहीं मिल पाया था। हैलट अस्पताल में मरने वालों की लाइनें लगी रहती थी। 

वहीं, शमसान घाटों पर भी लोग अंतिम-संस्कार करन के लिए वेटिंग पर रहते थे। इस बार अस्पतालों के हर वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई को भी दुरुरत किया गया है। करीब 600 पेशेंट कोविड पेशेंट को हैलट अस्पताल में भर्ती करने की क्षमता तैयार की गई है। सीएमओ डा. आलोक रंजन ने बताया कि मॉकड्रिल के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ संबंधित क्षेत्र के एसडीएम और एसीएम को भी लगाया गया है।

 

संबंधित समाचार