हरदोई एसपी ने कई वर्षों से एक ही जगह जमे 184 सिपाहियों का किया तबादला
18 हेड कांस्टेबिल,127 कांस्टेबिल और 39 महिला कांस्टेबिल लिस्ट में शामिल
हरदोई, अमृत विचार। एसपी राजेश द्विवेदी ने थाना,कोतवाली,सेल या फिर दफ्तरों में तीन साल से जमें 184 सिपाहियों का तबादला करते हुए उनकी तुरंत रवानगी करने का फरमान जारी किया है। इनमें 18 हेड कांस्टेबिल,127 कांस्टेबिल और 39 महिला कांस्टेबिल शामिल हैं। एसपी के इस तरह एक्शन में आने से महकमें में खलबली मची हुई है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने ज़िले में लॉ एंड आर्डर को और दुरुस्त करने के लिए 3 या फिर 2 सालों से अलग-अलग थाना,कोतवाली,सेल और दफ्तरों में तैनात 184 सिपाहियों का तबादला कर दिया है।
एसपी के वाचक हेड कांस्टेबिल प्रदीप यादव को अपराध शाखा, एएसपी पूर्वी के वाचक राजीव मिश्रा को वीआईपी सेल, एएसपी पूर्वी के दफ्तर में तैनात हेड कांस्टेबिल अरुण कुमार सिंह को मिशन शक्ति सेल, गोपनीय दफ्तर में तैनात हेड कांस्टेबिल सतीश अवस्थी को ट्रैफिक, वहीं तैनात वेदप्रकाश को सर्विलांस सेल, अपराध शाखा में तैनात हेड कांस्टेबिल विनोद पाण्डेय को डीसीआरबी,रिट सेल में तैनात अनुज कुमार को आंकिक, आंकिक में तैनात हेड कांस्टेबिल सचिन कुमार को रिट सेल, फील्ड यूनिट में तैनात विजय कुमार को नारकोटिक सेल,सीओ सण्डीला के यहां तैनात दिनेश कुमार को सीओ शाहाबाद के पास भेजा गया है।
वहीं तैनात हेड कांस्टेबिल पवन कुमार को एएसपी पूर्वी के यहां, किशोर न्याय बोर्ड में तैनात शैलेन्द्र यादव को पचदेवरा,सीओ शाहाबाद के यहां तैनात राजेश यादव वाचक एसपी, न्याययिक सम्मन सेल में तैनात संतोष कुमार को अतरौली, वहीं तैनात हेड कांस्टेबिल राजेन्द्र कुमार को न्यायालय सुरक्षा के अलावा न्याययिक सम्मन सेल में तैनात मोहम्मद खालिद को किशोर न्याय बोर्ड में तैनात किया गया है। इसके अलावा 127 कांस्टेबिल और 39 महिला कांस्टेबिलो को रवाना किया गया है। एसपी श्री द्विवेदी ने सख्ती के साथ कहा है कि हेड कांस्टेबिल, कांस्टेबिल या जिन महिला कांस्टेबिलो का तबादला किया गया है,उनकी तुरंत रवानगी की जाए।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: 30 दिसंबर को मायावती ने बुलाई पार्टी की बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर करेंगी चर्चा
