लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत,  16 जनवरी तक ऑनलाइन करना है आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय लविवि में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई। यह पीएचडी 2021-22 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। विवि के मुताबिक अब तक सैकड़ों आवेदन भर कर कुछ छात्रों ने फीस भी जमा कर दी है।

लविवि ने बुधवार को पीएचडी 2022-23 सत्र को लेकर बुधवार को प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी। पीएचडी आवेदन जारी होते ही छात्र व छात्राओं ने आवेदन भी शुरू कर दिया। विवि के मुताबिक शाम तक सैकड़ो आवेदन जमा हो चुके हैं, और कुछ ने फीस भी जमा कर दी है। इसके अलावा सत्र 2021-22 की जो सीटें खाली रह गई हैं, उन्हें इस सत्र की प्रवेश प्रक्रिया में जोड़ा जाएगा।

प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया 16 जनवरी तक चलेगी। छात्र व छात्राएं आराम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पीएचडी प्रवेश आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग की कैटेगरी के अभ्यर्थियों को दो हजार और एससी-एसटी और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को एक हजार रुपए आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। कहा कि आवेदन करने से पूर्व सभी अभ्यर्थी संशोधित पीएचडी अध्यादेश ध्यान से पढ़ लें।
जल्द साफ होगी सीटों की स्थिति

पीएचडी प्रवेश सत्र 2022-23 ऑनलाइन आवेदन से पूर्व सभी विभागों और कॉलेजों से सीटों का विवरण मांगा गया था। कुलसचिव संजय मेधावी ने बताया कि अधिकांश कॉलेजों और विभागों से सीटों को विवरण आ गया है। 2022-23 में फुल टाइम और पार्ट टाइम कितनी सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। ये स्थिति एक सप्ताह में साफ कर दी जाएगी। सभी विभागों में सीटें हैं इसलिए आवेदन शुरू कराए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े:- उत्तर प्रदेश में स्किल सर्टिफिकेशन कोर्स राजकीय विद्यालयों के छात्रों की राह करेंगे आसान

संबंधित समाचार