सुल्तानपुर: कटहल की डाल टूटने पर पिकअप चालक को पीटा, चार पर केस
अमृत विचार, कादीपुर, सुल्तानपुर। पुआल लादकर जा रही पिकअप से एक कटहल की डाल टूट गई। गुस्साए लोगों ने पिकअप चालक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।
कोतवाली के गोपालपुर नमाजगढ़ गांव के सुरेश पाल पिकअप से पुआल लाद कर अपने घर जा रहे थे। गांव में ही रास्ते में पिकअप से कटहल की एक डाल टूट गई। जिससे दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि विपक्षियों ने लाठी डंडे से सुरेश पाल की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उन्हें काफी चोटें आई।
उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गांव के ही बबलू उर्फ सैफुल्लाह, भोलू, हनीफ, महताब के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: शोधार्थियों से CM योगी ने किया संवाद, बोले- ग्राम विकास में बनें साझीदार
