बरेली: मोबाइल नंबरों पर डिजिटल गन्ना पर्चियां की जा रहीं जारी, DCO बोले- Inbox रखें खाली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

ऑनलाइन पर्ची डिलीवर न होने की वजह से विभाग की बढ़ी मुश्किलें

बरेली, अमृत विचार। चीनी मिलों में पेराई शुरू होने के साथ किसानों को उनके मोबाइल नंबरों पर डिजिटल गन्ना पर्चियां जारी की जा रही हैं, लेकिन कई किसान ऐसे हैं जिनके मोबाइल नंबर बंद होने की वजह से पर्ची उन तक नहीं पहुंच पा रही हैं। ऐसे में किसानों के साथ-साथ विभागीय अफसर परेशान हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर उमड़ा आस्था का सैलाब, संगत ने किया निहाल

अधिकारियों ने जनपद के किसानों से कहा है कि सभी अपने-अपने मोबाइल नंबरों को खुला रखें और अपने इनबॉक्स को खाली रखें, ताकि गन्ना पर्ची समय पर पहुंच सके। जनपद में मीरगंज, बहेडी, नवाबगंज, फरीदपुर, सेमीखेड़ा स्थित चीनी मिलें गन्ना खरीद कर रहीं हैं। यहां प्रत्येक दिन करीब सवा दो लाख क्विंटल तक खन्ने की खरीद की जा रही है।

डीसीओ यशपाल सिंह ने बताया कि गन्ना खरीद में पारदर्शिता के लिए किसानों को ऑनलाइन गन्ना पर्ची जारी करने की व्यवस्था है। जिसके तहत काफी संख्या में किसानों को पर्ची जारी हो चुकी है, लेकिन सवा दो सौ किसानों के मोबाइल बंद होने या फिर इनकमिंग खत्म होने की वजह से पर्ची नहीं पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी किसान ने अपना नंबर बदल दिया है तो वह तत्काल सूचित करें, ताकि नंबर को संशोधित कर पर्ची जारी कर सकें।

यह भी पढ़ें- बरेली: धनेटा फाटक के पास गन्ने के खेत में मिली लाश, शव की नहीं हो सकी शिनाख्त

 

संबंधित समाचार