बरेली: 39 रोडवेज बसों की उम्र हुई पूरी, जल्द होंगी नीलाम

बरेली: 39 रोडवेज बसों की उम्र हुई पूरी, जल्द होंगी नीलाम

बरेली, अमृत विचार। रोडवेज की 39 बसें अपनी समय सीमा पूरी होने के बाद भी रूट पर दौड़ रही हैं। अब इन बसों को नीलाम करने की प्रकिया अंतिम चरण में है। एक दो दिन में इन बसों को वर्कशाप में खड़ा करा दिया जाएगा। नई रोडवेज बसें मिलने के बाद उनका संचालन किया जाएगा। नीलामी को लेकर मुख्यालय पर पत्र भेज दिया गया है।

यह बसें बरेली, बदायूं, पीलीभीत व रुहेलखंड डिपो की हैं। मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद बसों की नीलामी होगी। अभी ये बसें ठीक कर संचालित की जा रही हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 64 नई बसों की मांग की गई है। उम्मीद है कि 2023 में नई बसें आ जाएंगे और यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा। एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि समय सीमा पूरी होने वाली बसों को जल्द सरेंडर कराने के बाद वर्कशाप में खड़ा करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: धनेटा फाटक के पास गन्ने के खेत में मिली लाश, शव की नहीं हो सकी शिनाख्त