बरेली: गुंडा और भूमाफिया पर होगी सख्त कार्रवाई- एडीजी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीणा गुरुवार को बरेली पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया और पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इससे पहले वह डीजीपी कार्यालय में एडीजी प्रशासन के पद पर तैनात थे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता अपराध और अपराधियों को रोकना है।

यह भी पढ़ें- बरेली: मोबाइल नंबरों पर डिजिटल गन्ना पर्चियां की जा रहीं जारी, DCO बोले- Inbox रखें खाली

एडीजी पीसी मीना 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पूर्व में वह पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, जौनपुर, प्रतापगढ़, कमांडेट 30वीं बटालियन गोंडा, पुलिस अधीक्षक बलिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा, पुलिस अधीक्षक ट्रेनिंग एंड सिक्योरिटी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़, बदायूं, कानपुर, पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, बस्ती, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, पुलिस महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल, पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवायें उप्र, गोरखपुर जोन रहे हैं। इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, सीएमडी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन भी रहे।

गुरुवार दोपहर पुलिस अधिकारियों ने भी जोन कार्यालय पहुंचकर उनसे मुलाकात की। मीडिया से बातचीत के दौरान एडीजी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जोन को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। बरेली जोन के जनपदों में गुंडा और भूमाफिया पर सख्त कार्रवाई करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

787987984654654
एडीजी पीसी मीणा ने ग्रहण किया कार्यभार

 

यह भी पढ़ें- बरेली: 39 रोडवेज बसों की उम्र हुई पूरी, जल्द होंगी नीलाम

संबंधित समाचार