New Year 2023: प्रयागराज में नये साल के जश्न की तैयारी जोरों पर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नये साल के अवसर पर माघ मेला क्षेत्र संगम तक नए साल का जश्न मनाया जाएगा। इसके लिए शहर को चार जोन और आठ सेक्टरों में बांट दिया गया है। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने चार एडीएम स्तर के अधिकारियों को जोनल तथा आठ एसडीएम रैंक के अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया है जो अपने जोन व सेक्टर में तैनात रहेंगे।

शहर के मुख्य मार्गों तथा प्रमुख चौराहों पर आकर्षक लाइटों से सजावट की जाएगी, संगम क्षेत्र में विशेष व्यवस्था की जाएगी।माघ मेला क्षेत्रों में स्पाइरल लाइटिंग से सजावट की जायेगी । शहर में सजावट की तैयारी पीडीए को सौंपी गई है।

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क, सुमित्रा नंदन पंत बाल उद्यान (हाथी पार्क), मिंटो पार्क, भरद्वाजमुनि पार्क, खुशरोबाग, सिविल लाइंस तथा नए यमुना पुल पर विशेष प्रशासनिक व्यवस्था की गई है। पार्किंग तथा यातायात को लेकर खास योजना तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें:-Goodbye 2022: UP में जीरो टॉलरेंस नीति का रहा बोलबाला, नशे के नेटवर्क पर पुलिस की रही पैनी नजर

 

संबंधित समाचार