महाराष्ट्र : BJP के पूर्व MLC के बंगले से मिला महिला का क्षत-विक्षत शव, मिट्टी में दबी थी लाश 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पुणे। महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक गांव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधान पार्षद (एमएलसी) के बंद बंगले के पीछे महिला का आंशिक रूप से दबा हुआ क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि पूर्व एमएलसी कांता नलवाडे के परिवार के सदस्यों को बंगले के परिसर की सफाई के दौरान शव मिला। परिवार के सदस्य कभी-कभार ही इस बंगले में रहने के लिए आते हैं। 

ये भी पढ़ें- Live-in Relationships पर HC ने सुनाया बड़ा फैसला, बालिग कपल को लेकर कही यह बड़ी बात

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “बंगले के पिछले हिस्से में एक महिला का आंशिक रूप से दबा हुआ क्षत-विक्षत शव मिला है। परिवार के सदस्य जब शुक्रवार को सफाई करने के लिए वहां पहुंचे तो उन्हें यह शव दिखाई दिया।” उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी। शव की पहचान की जा रही है। 

सतारा जिले के पुलिस अधीक्षक समीर शेख ने कहा, “हमने बंगला परिसर से एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। हम इस मामले की सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “जल्द की शव की पहचान कर ली जाएगी। मामले की जांच जारी है।”

ये भी पढ़ें- New Year 2023: नए साल के जश्न के लिए हिमाचल तैयार, बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक, पर्यटन स्थलों के होटल पैक

संबंधित समाचार