कानपुर में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने से खुलेआम हो रही लूट

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सपा नेता शिवपाल सिंह यादव।

कानपुर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सपा नेता शिवपाल सिंह यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने से खुलेआम लूट हो रही है।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सपा नेता शिवपाल सिंह यादव पहुंचे। उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार विपक्ष के नेताओं की सुनवाई नही हो रही है। साथ ही कहा कि जनप्रतिनिधियों को झूठे मुकदमे करके प्रताड़ित करने का बीजेपी सरकार काम कर रही है।

शिवपाल यादव ने योगी सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार कहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ अधिकारियों के भरोसे प्रदेश चल रहा है। सरकार की नीतियों के खिलाफ सपा सड़क पर उतर कर संघर्ष करेगी। उन्होंने निकाय चुनाव में ओबीसी के आरक्षण को समाप्त करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने से खुलेआम लूट हो रही है।

संबंधित समाचार