अयोध्या : हनुमानगढ़ी के सामने सड़क पर लग रही दुकानें हटवाने के निर्देश
अमृत विचार, अयोध्या। हनुमानगढ़ी के सामने भक्ति पथ मार्ग के चौड़ीकरण के बाद स्थानीय व्यापारियों की ओर से खुले स्थान पर लगाई जा रही दुकानों को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी है। जिलाधिकारी नीतीश कुमार के मुताबिक दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है।
इसके बावजूद बहुत से व्यापारी सड़क पर ही अपनी दुकानों को रखकर लोगों के आवागमन में असुविधा बन रहे हैं। लोगों के चलने तक की जगह भी नहीं बच पा रही है। इसलिये इन दुकानों को तत्काल हटाए जाने की कार्यवाही हो। डीएम ने एडीएम प्रशासन अमित सिंह व तहसीलदार राजकुमार पांडे को निर्देशित किया है कि कोई भी दुकान सड़क पर न लगाई जाने पाये।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : शुल्क जमा करने के बाद भी नहीं मिल रहा हॉस्टल
