सीएम योगी ने भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
अयोध्या, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम की समीक्षा रामजन्म भूमि में बनाये गये पंडाल में की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में पूर्ण रूप से कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया जाये तथा सोशल डिस्टेंसिग पर विशेष बल दिया जाये। मुख्यमंत्री योगी ने …
अयोध्या, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम की समीक्षा रामजन्म भूमि में बनाये गये पंडाल में की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में पूर्ण रूप से कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया जाये तथा सोशल डिस्टेंसिग पर विशेष बल दिया जाये।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जैसे हेलीपैड, हनुमानगढ़ी, जन्मभूमि परिसर अलग-अलग स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया जाये और कर्मचारी ड्यूटी के दौरान मोबाइल से फोटो और सेल्फी न लें। जिसकी तैनाती हो वे अलर्ट रहें। सीएम योगी ने आम लोगों के साथ-साथ गौ-वंश एवं बन्दरों को भी नियंत्रण करने को कहा है। उन्होंने कहा बन्दरों को उनके क्षेत्रो में ही चना फल खिलाकर रोका जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैन पावर की आवश्यकता हो तो शासन के विशेष स्तर के अधिकारियों अन्य समकक्ष या पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों को मंंगा कर ड्यूटी लगाई जा सकती है।

सीएम योगी ने कहा मेरा मुख्य उदेश्य प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ-साथ कोविड-19 के प्रसार को रोकना एवं प्रोटोकाल का पालन कराना है। कार्यक्रम में आने वाले लोग सीमित संख्या में आयें तथा सेनेटाइजेशन आदि की कार्यवाही की जाये एवं अनावश्यक रूप से जमवाड़ा न हो।
उन्होंने कहा राम की पैड़ी के मीडिया के प्रसारण हेतु व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। सरयू नदी के जलस्तर को देखते हुए वहां पेट्रोलिंग बढ़ाई जाये। कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु आवश्यक व्यवस्था किया जाये तथा मीडिया के प्रबन्धन में विशेष ध्यान दिया जाये यहां के मण्डलीय उप निदेशक के अलावा अन्य स्थानों के सूचना अधिकारियों को राम की पैड़ी, कार सेवक पुरम्, कार्यशाला आदि स्थानों पर लगाया जाये तथा बेहतर सफाई व्यवस्था किया जाये। होर्डिंग एवं बैनर लगाने वाले संस्थाओं से यह सुनिश्चित किया जाये कोई बैनर या होर्डिंग गिरने न पाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दीप प्रज्जवलन के समय विशेष सावधानी बरती जाये तथा उसके बाद साफ-सफाई भी किया जाये। कार्यक्रम में कोविड सेफ्टी एवं फायर/अग्नि सेफ्टी पर विशेष जोर दिया जाये। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आप लोगों की तैयारी अच्छी है कुछ बिन्दुओं पर जो सुझाव दिया है उसे अपनाकर और बेहतर करें।
इस बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने विभिन्न पहलुओं पर समझाया, मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने बताया कि मण्डल के अन्य जनपदो को अवगत करा दिया गया है कि आज रात्रि 12 बजे से यातायात छोटे वाहनो का प्रतिबंधित किया गया है लेकिन ध्यान रखा गया कि आम जनमानस को कोई दिक्कत न हो तथा पूरे नगर निगम में 60 वार्ड है जिसमें अयोध्या में 15 है सभी में विशेष सफाई व्यवस्था की गई है तथा अयोध्या के विशेष वार्डो में सभी घरो में प्रयास किया जायेगा कि प्रसाद पहुंच जाये।
प्रधानमंत्री कार्यक्रम का विवरण देते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि प्रधानमंत्री दिनांक पांच अगस्त को लगभग 11.30 बजे आ रहे जिसमें हनुमानगढ़ी का दर्शन, रामलला का दर्शन, एवं पौधारोपण कार्यक्रम के बाद लगभग 12.30 बजे रामलला मंदिर का भूमि पूजन के बाद पब्लिक फंक्शन में भाग लेंगे। उनके आगमन को देखते हुए अपर जिलाधिकारी स्तर के वरिष्ठ अधिकारियो की ड्यूटी लगाई लयी है तथा क्षेत्र को पूरा सेनेटाइज किया गया है।
जिलाधिकारी के बताया कि पेंटिंग बनाई गई है पीले कलर में घरों को मंदिरों की पोताई कराई गई तथा लगभग ढाई लाख दिये जलाये जायेंगे। मीडिया के प्रबंधन हेतु लगभग 48 सूचना विभाग के अधिकारियो की विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी लगाई गई है साथ कार्यक्रम के सजीव प्रसारण दूरदशन एवं एएनआई से समन्वय किया गया है। इनकी ओबी वैनें भी निर्धारित स्थानों पर लगवा दी गई हैं।
पुलिस व्यवस्था के बारे में उप महा निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है जिसमें हेलीपैड, हनुमानगढ़ी रोड, रामलला रोड, काय्रर्कम स्थल, एवं भूमि पूजन स्थल है इसमें मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के एसपी स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। 12 कम्पनी पीएसी, तीन कंपनी सीआरपीएफ और एक कम्पनी महिला फोर्स तैनात किया गया है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
अपर पुलिस महानिदेशक एसएन सावंत ने बताया कि प्रथम चरण में सभी अधिकारियो की बैठक कर ड्यूटी प्वांइट की जानकारी दे दी गई है। पूरे जोन में भ्रमण कर लिया गया है तथा आज रात्रि से छोटे वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जायेगा। 04 अगस्त से सांय 06 बजे से बड़े वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया जायेगा तथा आवश्यक सेवाओं को पूर्ण रूप से जारी रखा जायेगा।
