मुरादाबाद : तीन साल से पहले नहीं मिलेगी ब्लैक स्पॉट से निजात!
निजी कंपनी को मिला है छह ब्लैक स्पॉट के सर्वे का काम, तीन साल में पूरा करेगी कार्य
जीरो प्वांइट दलपतपुर मार्ग पर मुरादाबाद में प्रवेश करते वाहन। दुर्घटना में राहगीरों की जान बचना आसान नहीं
मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले में अकारण मौत का कारण बन रहे ब्लैक स्पॉट से राहत देने की चाहे जितनी प्रशासनिक कसरत हो, लेकिन तीन साल तक छह ऐसे ब्लैक स्पॉट हैं उनका सुधार नहीं हो सकता। क्योंकि भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक महीने पहले एक कंपनी को इसका सर्वे करने का टेंडर एक करोड़ से अधिक रुपये में दिया है। कंपनी यह काम तीन साल में पूरा करेगी। ऐसे में सर्वे रिपोर्ट के बाद ही इस पर काम होने की गुंजाइश रहेगी।
जिले में सबसे ज्यादा खतरनाक ब्लैक स्पॉट रामपुर दोराहा समेत तीन ब्लैक स्पाट को बरेली जनपद के एनएचएआई विभाग द्वारा सुधारा जाना है। इसमें छह स्पॉट को एनएचएआई और आठ स्पॉट को पीडब्ल्यूडी के द्वारा ठीक किया जाएगा। फिलहाल एक महीने पहले ही एनएचएआई ने एक करोड़ रुपये से अधिक में टेंडर एक हरियाणा गुड़गांव की होलटेक कंस्टेंट नाम की कंपनी को दिया है। कंपनी सर्वे की रिपोर्ट तीन साल में पूरा कर देगी। ऐसे में बैठकों में कागजी कसरत और जुबानी आश्वासन से हाईवे पर दुर्घटना में राहगीरों की जान बचना आसान नहीं होगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़क परिवहन विभाग के इंजीनियर मोहम्मद नोमान ने सोमवार को बताया कि जिले में चिह्नित 17 ब्लैक स्पॉट है। जो हादसों की मुख्य वजह बन रहे हैं। बताया कि 17 ब्लैक में से छह में हमें सुधार करना है। यह प्रक्रिया के तहत ही होगा। जीरो प्वाइंट, ग्राम सिहोरा बाजे गणेश घाट रामपुर बॉर्डर, ग्राम हाथी पुर, ओल्ड टोल प्लाजा चंदौसी कट, ग्राम नानपुर थाना कुंदरकी मिलाकर 271 किलोमीटर के क्षेत्र के सर्वे के लिए एक करोड़ से अधिक का टेंडर हरियाणा गुड़गांव की होलटेक कंस्टेंट नाम की कंपनी को दिया गया है। यह कंपनी तीन साल में छह ब्लैक स्पॉट का सर्वे करके अपनी रिपोर्ट देगी।
जिसके आधार विभाग प्रस्ताव बनाकर भेजेगा। इसके स्वीकृत होने और आवंटित होने वाली धनराशि मिलने पर पुख्ता इंतजाम होगा। बाकी तीन ब्लैक स्पॉट को बरेली परियोजना क्रियान्वन इकाई ( पीआईयू ) एनएचएआई बरेली द्वारा रामपुर दोराहा, जलालपुर और जटपुरा पर काम करेगा। जिसमें चार ब्लैक स्पॉट मुरादाबाद बरेली एनएचएआई और दो मुरादाबाद-अलीगढ़ एनएचएआई के द्वारा बनाऐ जाने है। अन्य आठ ब्लैक स्पॉट लोक निर्माण विभाग के अधीन है। जिन ब्लैक स्पॉट पर चौड़ीकरण होना है। चेतावनी बोर्ड लग गया है। कुछ स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का साइनबोर्ड लगवाया गया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : गरीबों-जरूरतमंदों की मदद के लिए उठे हाथ, ठंड से राहत देने को बांटे कंबल
