Etawah News : आग से दर्जन भर मवेशियों की जलकर मौत, घटनास्थल पर पहुंचे डीएम, एसएसपी

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Etawah News इटावा में आग से दर्जन भर मवेशियों की जलकर मौत हो गई।

Etawah News इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र में आग से जलकर दर्जन भर मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी पाकर डीएम, एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचे है। पीड़ित को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

इटावा, अमृत विचार। Etawah News इकदिल थाना क्षेत्र के गांव बराखेड़ा में सोमवार रात छप्पर में आग लगने से एक दर्जन मवेशियों की जलकर मौत हो गई। इसमें आधा दर्जन मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए। पशु चिकित्सकों की टीम घायल पशुओं का इलाज कर रही है। जानकारी मिलते ही डीएम, एसएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित पशुपालक को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। 

ग्राम निवासी पूरन सिंह सोमवार की रात मवेशियों को नित्य की भांति घेरा में बांध कर घर चले गए्र। रात में आग की लपटें देख ग्रामीण जोर से चिल्लाने लगे। पशुपालक पूरन सिंह भागते हुए घेरा की तरफ आए तो देखा घेरा पर रखे छप्पर में आग पूरी तरह से फैल चुकी है और मवेशी जल रहे हैं।  

ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पंप चला कर आग को बुझाया लेकिन तब तक 11 बकरियां और दो पड़ियों की मौत हो चुकी थी। चार बकरियां दो पड़िया घायल हो गई। सूचना पर तत्काल थाना इकदिल पुलिस, लेखपाल, पशु चिकित्सक की टीम  भी मौके पर पहुंची और मृत पशुओं का पंचनामा भरते हुए घायल पशुओं का उपचार कराया।

जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह और अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने पीड़ित पशुपालक को आर्थिक सहायता देने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं।

 

संबंधित समाचार