बहराइच : नेशनल स्पोर्ट मीट में जनजाति छात्र पवन ने जीता सिल्वर मेडल
सांसद व डीएम के हाथों सम्मानित होगा चौम्पियन छात्र
अमृत विचार, बहराइच। एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय बोझिया के जनजाति छात्र ने आचार्य नागार्जुन विश्व विद्यालय गुन्टूर, विजय बाड़ा, आन्ध्रप्रदेश में आयोजित 05 दिवसीय नेशनल स्पोर्ट मीट 2022-23 में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। आंध्र प्रदेश में जनपद का नाम रोशन करने के लिए छात्र का सम्मान किया जाएगा।
एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय बोझिया-बहराइच के छात्रों का दल बीते माह राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति के तत्वावधान में आचार्य नागार्जुन विश्व विद्यालय गुन्टूर, विजय बाड़ा, आन्ध्रप्रदेश में आयोजित 05 दिवसीय नेशनल स्पोर्ट मीट 2022-23 में सम्मिलित होने के लिए गया था। टीम में शामिल कक्षा आठ के छात्र पवन कुमार ने नेशनल स्पोर्ट्स मीट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। पवन को यह मेडल 35 कि.ग्रा. वर्ग में प्राप्त हुआ है।
ग्राम हरैया रमपुरवा निवासी छात्र पवन कुमार पुत्र प्रेम सागर को उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने पर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बधाई देतेे हुए कहा कि छात्र को जनपद स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब हो कि नेशनल स्पोर्ट मीट 2022-23 में एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय बोझिया के 17 तथा सोनहा चंदन चौकी लखीमपुर खीरी स्थित माडल आवासीय विद्यालय के 63 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।
जिलाधिकारी ने बताया कि लखीमपुर के कक्षा 11 के छात्र राहुल राणा ने कुश्ती तथा सिद्धान्त राणा ने लम्बी कूद में गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। जनजाति विकास के परियोजना अधिकारी यूके सिंह के नेतृत्व में खिलाड़ियों का दल आन्ध्रप्रदेश गया था। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए परियोजना अधिकारी यूके सिंह को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : जिला अस्पताल में शार्ट सर्किट, मची अफरातफरी
