लखनऊ : 1090 चौराहे पर स्टंटबाजी व बीयर की बोतलें फोड़ने वाले 10 युवकों पर मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। नव वर्ष के जश्न के दौरान 1090 चौराहे पर स्टंटबाजी और बीयर की बोतलें फोड़कर राहगीरों से अभद्रता करने वाले 10 युवकों के खिलाफ गौतमपल्ली कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं बुधवार देर रात पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। जिनकी पहचान महानगर निवासी मो. इस्तियाक, तारिक और साहिल के रूप में हुई है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

युवकों का उत्पात मचाते वायरल हुआ था वीडियो

मामले की जानकारी देते हुए गौतमपल्ली कोतवाली प्रभारी सुधीर अवस्थी ने बताया कि गत 31 दिसंबर की रात 1090 चौराहे पर कुछ युवक कार से स्टंटबाजी कर रहे थे। इसके बाद नशे में धुत युवकों ने बीच रोड पर बीयर की खाली बोतलें भी फोड़ी।

राह चलते लोगों से अभद्रता भी की। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में दिख रहे 10 युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और बुधवार रात तीन युवकों को हिरासत में लेकर उनकी गाड़ी का चालान करते हुए सीज की गई। शेष युवकों की धरपकड़ का प्रयास जारी है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : शराब के नशे में साथी रिक्शा चालक की ईंट से सिर कूंचकर की हत्या

 

संबंधित समाचार