लखनऊ : घने कोहरे में भी बंद घरों-वाहनों पर निशाना साध रहे चोर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

ठंड बढ़ते ही शहर में बढ़ीं चोरी-लूट की वारदातें, चार दिन में चोरी के 19 मामले आए सामने

आसपास के जिलों के कई गिरोह शहर में सक्रिय, लचर पेट्रोलिंग के कारण चोरों पर नकेल कसने में पुलिस नाकाम

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में ठंड के बढ़ते ही लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। पर कड़ाके की इस ठंड में चोरों की जमकर चांदी कट रही है। दरअसल ठंड बढ़ते ही शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। घने कोहरे के बावजूद चोर बड़ी ही सफाई से बंद घरों, दुकानों और वाहनों को अपना निशाना साध रहे हैं।

तीन में चोरी के 19 मामले

पिछले महज चार दिन में शहर में चोरी के कुल 19 मामले सामने आए हैं। यानी हर दिन औसतन पांच चोरियां हो रही हैं। सबसे अधिक घटनाएं पश्चिमी जोन और दक्षिणी जोन में हुई हैं। पश्चिमी जोन में सात और दक्षिणी जोन में पांच मामले प्रकाश में आए हैं। शेष सात मामले पूर्वी, मध्य और उत्तरी जोन के हैं। इनमें घरों में चोरी और वाहन चोरी के मामले शामिल हैं।

दूसरे जिलों के गिरोह शहर में सक्रिय

इन दिनों राजधानी में आसपास के जिलों के कई चोर-लुटेरे गिरोह सक्रिय हैं। हाल ही में पुलिस ने लखनऊ पुलिस ने दो शातिर अंतर्जनपदीय चोर गिरोहों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक एटीएम चोर गिरोह और एक बंद घरों में रोहगीरों से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। चोर गिरोह के चार सदस्य मूलरूप से सीतापुर के रहने वाले हैं और शहर में मदेयगंज में किराये का मकान लेकर रह रहे थे। ये गिरोह चोरी के इरादे से ही लखनऊ में आकर रह रहे थे।

पुलिस आयुक्त ने जारी किया निर्देश

पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने मंथली क्राइम मीटिंग करते हुए सभी थाना प्रभारियों को शहर में बढ़ रही चोरियों के मद्देनजर कड़े निर्देश जारी किये हैं। एसबी शिरडकर ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि सर्दी बढ़ने पर चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं। इसलिए चौकी स्तर पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। खासकर रात के समय बेहद मुस्तैदी बरती जाए। यूपी-112 की सार्वजनिक जगहों पर तैनाती हो। सुबह के समय में पिंक बूथ पुलिस पार्क में मॉर्निंग वॉकर्स को लूट-छिनैती की घटनाओं को लेकर जागरूक करें और मुस्तैद रहें।

पुराने चोर-लुटेरों पर रखें नजर, करें ट्रैक

पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया है कि बढ़ते चोरी-छिनैती लूटपाट के मामलों को ध्यान में रखते हुए पुराने चोर-लुटेरों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। कोई भी घटना होने पर आसपास के इलाकों के पेशेवर चोर-लुटेरों को ट्रैक कर तत्काल पूछताछ की जाए।

पिछले चार दिनों में हुईं चोरी की कुछ घटनाएं :-
  • 01 जनवरी : 1-ठाकुरगंज में घर के बाहर से स्कूटी चोरी
  •  गायत्री नगर से बंद घर से ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने-नगद चोरी
  • गोमती नगर : बंद घर से ताला तोड़कर जेवर-नगद चुरा ले गए चोर
02 जनवरी
  • चौक : केजीएमयू परिसर से बैग से 40 हजार रुपये उड़ा ले गया चोर
  • ठाकुरगंज और इंदिरा नगर में चोरों ने दो बंद घरों को बनाया निशाना
  • सुशांत गोल्फ सिटी : बंद घर का ताला तोड़ लाखों के गहने-नगद चुरा ले गए चोर
  • सुशांत गोल्फ सिटी : -रिक्शा चालक का मोबाइल लूट कर भागे बाइक सवार बदमाश
03 जनवरी
  • जानकीपुरम : बंद मकान का ताला तोड़ लाखों रुपये के गहने नगद चोरी
  • पीजीआई- ढ़ाई कुंटल सरिया चोरी
  • पारा- बाइक चोरी
04 जनवरी
  • इंदिरा नगर में सेक्टर-9 में बंद घर से लाखों रुपये के गहने नगद चोरी

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : 1090 चौराहे पर स्टंटबाजी व बीयर की बोतलें फोड़ने वाले 10 युवकों पर मुकदमा दर्ज

 

 

संबंधित समाचार