एसजीपीजीआई: नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन कल

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन कल यानी शनिवार को आयोजित होगा। एसजीपीजीआई के श्रुति आडिटोरियम में आयोजित वार्षिक अधिवेशन के दौरान नवनियुक्त नर्सिंग आफिसर के स्वागत समारोह का भी आयोजन किया जायेगा। नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की तरफ से आयोजित इस वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ.आर के धीमन उपस्थित रहेंगे।

नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने बताया है कि लंबे समय से हम लोग कैडर पुरर्गठन और पदनाम के लिए संघर्ष कर रहे थे। हमारी मांग बीते दिनों पूरी हो गई। कैडर पुनर्गठन होने की वजह से 600 नर्सिंग आफीसर की पदोन्नति हो सकी है। इसके अलावा नर्सेज का पदनाम भी बदलकर अब नर्सिंग आफीसर कर दिया गया है। इसके अलावा पीजीआई में करीब सात साल बाद नर्सिंग आफीसर की नवनियुक्ती मिली है। इसी के चलते वार्षिक अधिवेशन किया जा रहा है। नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के महामंत्री सुजान सिंह ने कहा कि पीजीआई में इस तरह का अधिवेशन पहली बार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: ग्राम चौपाल में विधायक ने सुनीं जन समस्याएं, लाभार्थियों से किया संवाद

संबंधित समाचार