अमरोहा : बात करते समय फटा मोबाइल, युवक बाल-बाल बचा
अमरोहा, अमृत विचार। बात करते समय युवक का मोबाइल तेज धमाके के साथ फट गया। इससे युवक के हाथ की उंगली जल गई। पीड़ित ने चार महीने पहले ही मोबाइल खरीदा था।
यह घटना नौगांवा सादात तहसील क्षेत्र के गांव निजामपुर की है। यहां के निवासी हिमांशु कुमार का कहना है कि उसने चार माह पहले रियल मी 8 मोबाइल अमरोहा से खरीदा था। शुक्रवार सुबह वह फोन पर किसी परिचित से बात कर रहा था।
जैसे ही बात खत्म होने के बाद उसने फोन अपनी जेब में रखा, तभी उस में धुआं निकलने लगा और कुछ देर में ही मोबाइल तेज धमाके के साथ फट गया। मोबाइल फटने की वजह से उसके एक हाथ की उंगली जल गई। हालांकि अभी तक युवक ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : सामान लेने जा रही युवती की दीवार में दबकर मौत, परिजनों ने लगाया रंजिशन हत्या का आरोप
