अयोध्या : रामलला का गर्भगृह स्वर्णमंडित तो सिंहद्वार होगा रजतमंडित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

काशी मठ पीठाधीश्वर स्वामी संयम तीर्थ महाराज भेंट करेंगे आवश्यक रजत

ट्रस्ट महासचिव चंपत राय के आगमन पर नौ जनवरी को भेंट की जाएगी 150 किलोग्राम चांदी

अमृत विचार, अयोध्या। राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के निर्माणाधीन ऐतिहासिक मंदिर के गर्भगृह से लेकर शिखर तक स्वर्णमंडित तो होंगे ही, इस मंदिर का सिंहद्वार भी रजतमंडित होगा। सिंहद्वार को रजत मंडित कराने का संकल्प का हरिद्वार स्थित काशी मठ पीठाधीश्वर स्वामी संयम तीर्थ महाराज का है। उन्होंने इस संकल्प की पूर्ति के अपने अनुयायियों से सहयोग की अपेक्षा की थी। उनकी अपेक्षा के अनुरूप अनुयायी श्रद्धालुओं ने चांदी भेंट की है।

करीब 150 किलोग्राम एकत्रित चांदी की शिलाओं को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ को शनिवार को भेंंट किया जाना था, लेकिन तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय के शहर से बाहर होने के कारण यह कार्यक्रम स्थगित हो गया।  नौ जनवरी को उनके आगमन पर चांदी की शिलाएं भेंट की जाएंगी।

फिलहाल स्वामी महाराज ने शनिवार को अपने अनुयायियों के साथ रामलला का दर्शन पूजन किया। इसके पहले उनके सान्निध्य में वैदेही भवन जानकी घाट में चार दिवसीय अनुष्ठान का शुभारम्भ हो चुका है। बताया गया कि सिंहद्वार के निर्माण में जितने भी क्विंटल चांदी की जरूरत होगी, वह दी जाएगी। स्वामी जी के साथ मुम्बई बंगलुरु समेत देश के अन्य स्थानों से करीब पांच सौ श्रद्धालु गण भी आए हैं।

महावीर मंदिर ट्रस्ट पहले ही दे चुका है प्रस्ताव

उधर, महावीर मंदिर ट्रस्ट पटना के सचिव पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल मंदिर निर्माण की शुरुआत में ही गर्भगृह को स्वर्णमंडित कराने का प्रस्ताव दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की अनुमति मिलते ही चाहे आवश्यक स्वर्ण अथवा सम्बन्धित धातु के मूल्य के बराबर की धनराशि प्रदान कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि महावीर मंदिर ट्रस्ट के सभी ट्रस्टियों की सहमति हो चुकी बजट का प्रावधान किया जाना है। ट्रस्ट के पास धन की कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि उसी समय मंदिर निर्माण के लिए दस करोड़ की राशि प्रदान करने के लिए भी कहा गया था, जिसके सापेक्ष तीन किश्तों में छह करोड़ की राशि का भुगतान कर दिया गया है। जुलाई में दो करोड़ की चौथी और दिसम्बर में दो करोड़ की अंतिम किश्त का भी  भुगतान कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हरदोई : युवती को जिंदा फूंक कर नाले के किनारे फेंका शव

संबंधित समाचार