VIRAL VIDEO: शेरनी ने अचानक खोला पर्यटकों की कार का दरवाजा, वीडियो देखकर यूजर्स की अटकी सांसें
शेर को ऐसे ही नहीं जंगल का राजा कहा जाता है। उसकी एक दहाड़ से बड़े से बड़े शिकारी और जानवरों के भी पसीने छूट जाते हैं। वहीं जंगल के अंदर भी किसी जानवर की इतनी हिम्मत नहीं होती है कि वह शेर का सामना करने की हिम्मत जुटा पाए। ऐसे में अगर जंगल से गुजरते समय शेर किसी इंसान के सामने आ जाए तो उस शख्स को अपनी मौत ही नजर आ सकती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ ऐसा होते दिखाई दे रहा है जिसके बाद किसी भी शख्स की हालत खराब हो सकती है।
ये भी पढ़ें- पटना चिड़ियाघर: मिलेंगे पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत मैसूर से बाइसन, जेबरा, ढोले और काला हंस
Safari is over 🦁😲
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) January 4, 2023
pic.twitter.com/oYElejLyOA
दरअसल हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब जंगल सफारी का आनंद लेने के दौरान एक परिवार जंगल के अंदर शेरों के झुंड के काफी करीब चला गया। बता दें वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की भी सांस अटकी दिख रही हैं। वायरल हो रही यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर हो रही है। जिसे ट्विटर पर @TansuYegen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में कुछ पर्यटकों को जंगल के बीच अपनी कार में देखा जा रहा है। फिलहाल सभी कार के अंदर शेरों के इलाके में घूम रहे हैं। इस दौरान कार के दरवाजे बंद होने से सभी खुद को सुरक्षित समझ रहे हैं।
बता दें इसी दौरान कार के बाहर खड़ी शेरनी अपने मुंह से कार के दरवाजे के लॉक को खोल देती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कार सवार लोगों ने दरवाजे को लॉक नहीं किया था। ऐसे में दरवाजा खुलते ही पर्यटकों की चीख सुनाई देती है। वहीं वीडियो को देख यूजर्स भी सकते में आ गए हैं। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स जंगल सफारी के दौरान सतर्क रहने और लापरवाही नहीं बरतने की बात कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- चीन में Covid की स्थिति गंभीर, दूसरे देशों के लिए यह बड़ा खतरा नहीं
