बांदा : सड़क हादसों में दो ट्रक चालकों की मौत
अमृत विचार,बांदा। दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक के चालक को मामूली चोटें आईं। मौत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन शव को ट्रक से बाहर निकाला।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एक अन्य घटना में स्टेयरिंग फेल हो जाने से ट्रक सड़क किनारे लगे पेड़ से भिड़ गया। इसमें सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया। उपचार होने से पहले उसकी मौत हो गई।
महोबा जिले के चरखारी थाना क्षेत्र के बमरौदा गांव निवासी संतोष आरख (28) पुत्र राजू आरख ट्रक चलाता था। वह रविवार की भोर ट्रक लेकर फतेहपुर की ओर जा रहा था। तभी कोहरे की धुंध में तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदाघाट के समीप सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे संतोष स्टेयरिंग में ही फंस गया। वह काफी देर तक फंसा रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तक उसे स्टेयरिंग से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
तलाशी के दौरान मृतक की जेब से मिले मोबाइल नंबर पर ट्रक मालिक और परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई उदयराज ने बताया कि संतोष ट्रक चलाता था। इसी से वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह अपने पीछे पत्नी गुड़िया के अलावा दो बच्चे छोड़ गया है।
वहीं एक अन्य घटना में तिंदवारी थाना क्षेत्र के सिंधौली गांव निवासी विनोद (40) पुत्र इंद्रपाल शनिवार की शाम बांदा से ट्रक लेकर फतेहपुर की तरफ जा रहा था। तभी तिंदवारी और पचनेही गांव के बीच अचानक तेज रफ्तार ट्रक की स्टेयरिंग फेल हो गई, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे। पेड़ से टकरा गया। इससे विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रक में फंसे चालक को देखा तो पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको ट्रक से बाहर निकाल लिया। सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। वहां उपचार होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के ममेरे भाई शिवकुमार ने बताया कि विनोद ट्रक चलाता था। वह तीन भाइयों में तीसरे नंबर का था। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा एक बेटा व दो बेटियां छोड़ गया है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : शौचालय निर्माण घोटाले की जांच नौ माह बाद भी अधूरी
