बहराइच : बकाया बिजली बिल वसूली को गई टीम पर ग्रामीणों का हमला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बिना राजस्व वसूली के लिए लौटी टीम, कोतवाली में दी तहरीर

अमृत विचार, बहराइच। जिले के भांभिया सलहुआ गांव में रविवार को बिजली विभाग की टीम बकाया राजस्व वसूली के लिए गई। बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों ने घेरकर सरिया लेकर दौडा लिया। जिससे बिजली विभाग की टीम बिना राजस्व वसूली के बैरंग लौट आई। टीम ने कैसरगंज पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की है।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बढौली में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय कैसरगंज सुनील कुमार, उपखंड अधिकारी राम गोपाल पाल और बिजली कर्मचारी मोबीन, मुन्ना चौहान, कृपाराम, करण,तुलसीराम, अतुल कुमार और रिजवान समेत विजली कर्मचारियों के साथ ग्राम भंभिया सलहुआ में बिजली बिल वसूली के लिए गए हुए थे।

चेकिंग के लिए लाइन स्टाफ पोल पर चढ़ने की तैयारी कर रहे थे, तभी गांव के नीरज वर्मा, अशोक वर्मा, नीलम ,रामा द्वारा टीम के सदस्यों अधिकारियों के साथ गाली गलौज धक्का-मुक्की एवं मारपीट किया गया तथा साथ में सरिया लेकर हमला करने के लिए दौड़ा लिया।

किसी तरह बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। विजली विभाग के अधिकारियों ने कैसरगंज थाने में तहरीर देकर कर्मचारियों की सुरक्षा और कार्यवाही की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज ददन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है,जांच की जा रही है। इसके बाद केस दर्ज कर कार्यवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-पुरानी पेंशन बहाली के लिए इप्सेफ ने लिखा पत्र,कहा मांगे नहीं मानी गई तो होगा विरोध

संबंधित समाचार