लखनऊ: मंत्री के औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले रेशम विभाग के निदेशक, मिली कड़ी चेतावनी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में अधिकारी किस कदर लापरवाह हैं,इस बात की पोल तब खुली जब रेशम विभाग के मंत्री राकेश सचान ने आज 4 बजे गोमतीनगर स्थित रेशम निदेशालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विभाग के निदेशक कृष्ण कुमार सहित पांच कर्मी अनुपस्थित पाये गये। निदेशालय में हस्ताक्षर के लिए लगी बायोमेट्रिक मशीन खराब मिली। कार्यालय में जगह-जगह गंदगी और अव्यवस्था देखकर मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी।

मंत्री ने निदेशालय पहुंचते ही सबसे पहले उपस्थिति पंजिका को देखा। एक-एक अधिकारी और कर्मचारी को बुलाकर उनकी उपस्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान योजना अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, कनिष्ठ लिपिक शिवम कुमार प्रजापति तथा योगेश शर्मा और वाहन चालक रमेश चौधरी अनुपस्थित पाये गये। मंत्री ने गैरहाजिर मिले सभी कार्मिकों को सख्त चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए । इसके बाद मंत्री ने पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया। एक-एक कमरे में जाकर व्यवस्था को देखा। कार्यालय परिसर में कूड़े का ढेर, इधर-उधर बिखरा कबाड़, टूटी-फूटी छत, सूखे हुये पेड़-पौधे देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि व्यवस्थाओं में सुधार किया जाय, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 

उन्होंने कहा कि रेशम विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में है, फिर भी यहां के अधिकारी व कर्मचारी उदासीनता बरत रहे हैं। यह स्थिति किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

ये भी पढ़ें -नेशनल यूथ फेस्टिवल में भाग लेंगे हरदोई के जयकुमार  

संबंधित समाचार