जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में गश्त के दौरान गहरी खाई में गिरने से 3 जवान हुए शहीद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी के पास गश्त के दौरान बर्फ में फिसलकर गहरी खाई में गिरने से सेना के 3 जवान शहीद हो गए हैं। भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने बुधवार को बताया कि माछिल सेक्टर में नियमित गश्त के दौरान खाई में गिरे एक जेसीओ व 2 अन्य जवानों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- बदमाश के चाकू से हमले में जान गंवाने वाले दिल्ली के ASI के परिजन को मिलेंगे 1 करोड़ रुपए 

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गश्त के दौरान गहरी खाई में गिरने से एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित तीन सैनिकों की मौत हो गई। सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जेसीओ और दो अन्य जवान माछिल सेक्टर में नियमित गश्त पर थे, तभी तीनों फिसलकर खाई में गिर गए।

श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट किया, अग्रिम क्षेत्र में एक नियमित गश्त अभियान के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवान बर्फ में फिसलकर गहरी खाई में गिर गए। तीनों बहादुरों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- रेप के दोषी 'जलेबी बाबा' को कोर्ट ने सुनाई 14 साल की सजा, काली करतूतें जानकर हर कोई दंग 

संबंधित समाचार