सुल्तानपुर : 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, पुलिस ने 700 किग्रा लहन कराया नष्ट
सुल्तानपुर अमृत विचार। आबकारी आयुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब कारोबार को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सिंह क्षेत्र प्रथम की ओर से पुलिस की संयुक्त टीम लेकर ग्राम वल्लीपुर पश्चिम थाना कोतवाली नगर में दबिश दी गई।
दबिश के दौरान लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। मौके पर लगभग 700 किलोग्राम लहन नष्ट कराया गया। वहीं दो अभियोग पंजीकृत करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही की गई। दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बारकोड एवं क्यूआर कोड स्कैन किया गया। किसी दुकान पर अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई। दबिश के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें:- सुल्तानपुर: व्यवसाय के मामले में रीजन में टॉप रहा सुल्तानपुर डाकघर
