मुरादाबाद : 'विधान परिषद चुनाव में सभी सीटें जीतकर सिखाएं जुमलेबाजों को सबक'

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सपा के पदाधिकारियों ने प्रत्याशी को जिताने की बनाई रणनीति

मुरादाबाद,अमृत विचार। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सपा प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव शनिवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से  रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में झूठे वादे करने वाले जुमलेबाजों की सरकार चल रही है। इस चुनाव में सभी सीटें जीतकर सरकार को सबक सिखाने का वक्त है। जिला और महानगर समाजवादी पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में पार्टी कार्यालय पर स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर एक बैठक  की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष डीपी यादव तथा संचालन कुलदीप तुरैहा एडवोकेट और तुंगीश यादव ने संयुक्त रूप से किया।

 पार्टी प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में झूठ और जुमलों की सरकार में चारों तरफ हालात बद से बदतर हैं। युवाओं के सामने रोजगार का संकट लगातर बढ़ रहा है। शिक्षा लगातार महंगी होती जा रही है और उन्हें वर्तमान और भविष्य के सामने अंधकार नजर आ रहा है। आपके मुरादाबाद मंडल में विश्विद्यालय का न होना भी उनकी शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाला है। यह चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव से दृष्टिकोण से सेमीफाइनल है। यदि बरेली-मुरादाबाद सहित स्नातक की 03 सीटों पर और शिक्षक खंड की 02 सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई तो मानिए 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को बड़ी जीत हासिल होने में आसानी होगी।

निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू ने कहा कि महानगर संगठन को जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी। एक एक कार्यकर्ता उसे ईमानदारी के साथ निभाकर आपको जिताने में पुरजोर कोशिश करेगा। बैठक को प्रभारी अजय मलिक, जयपाल सिंह सैनी, लाखन सिंह सैनी, संभल जिलाध्यक्ष असगर हुसैन अंसारी, अमरोहा जिलाध्यक्ष निर्मोज यादव, देहात विधायक नासिर कुरैशी, पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी, अनीसुर्रहमान सैफी, पूर्व जिलाध्यक्ष अतहर हुसैन अंसारी, शीरीगुल, गजेंद्र सिंह यादव, शुऐब हुसैन पाशा, फिरासत हुसैन गामा, विक्रम सिंह यादव, बृजलाल जाटव, मोहसिन खान, यास्मीन सैफी आदि ने भी संबोधित किया।

अध्यक्षीय भाषण में निवर्तमान जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि संगठन पूरी तरह मुस्तैद है। नेतृत्व के द्वारा दिये गए सभी निर्देशों का पालन कर पार्टी प्रत्याशी को जिताने में पूर्ण योगदान दिया जाएगा। बैठक में निवर्तमान जिला महासचिव मुदस्सिर खान, पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव, संजीव चौधरी, कामरेड अंकित यादव, मोहित गौड़, इकबाल हुसैन, फरीद मलिक, जहीर आलम अंसारी, हारून पाशा, हारून सैफी, फाजिल मलिक, शाकिर मुखिया, याकूब मलिक, शादाब चौधरी, गजन चौधरी, कार्यालय प्रभारी महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : बैडमिंटन कोर्ट का काम अधर में, खिलाड़ी हो रहे निराश

संबंधित समाचार