अयोध्या: माइनर कटने से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलमग्न, भारी नुकसान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। शारदा सहायक डबल नहर के माइनर के कटने से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है। माइनर कटने से रुदौली और मिल्कीपुर तहसील के गांव प्रभावित हुए हैं। बताया जाता है कि रुदौली तहसील के मुजफ्फरा के पास माइनर कटी है। जिससे रुदौली तहसील व मिल्कीपुर तहसील के सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है। किसानों का भारी नुकसान हुआ है। 

माइनर कटने से माइनर का पानी तमसा नदी में भर रहा है। जिससे तमसा नदी से बढ़े हुए पानी से तराई इलाके के खेतों में लगी गेहूं की फसल जलमग्न हुई है। मिल्कीपुर तहसील के अमावासूफी गांव में कई बीघा फसल जलमग्न हुई है। एसडीएम अमित जायसवाल ने बताया कि नुकसान की जांच कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाया जायेगा।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: लिटिल फ्लावर के कुणाल का केदार मंदिर बना उत्कृष्ट पेंटिंग 

संबंधित समाचार