बरेली: 20 हजार घरों में 3 घंटे गुल रही बिजली, उपभोक्ता हुए परेशान

स्मार्ट सिटी के कार्य व बिजलीघरों में मरम्मत के चलते बाधित हुई सप्लाई

बरेली: 20 हजार घरों में 3 घंटे गुल रही बिजली, उपभोक्ता हुए परेशान

बरेली, अमृत विचार। हर रोज स्मार्ट सिटी के नाम पर लिए जा रहे शटडाउन से उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को स्मार्ट सिटी के कार्य व बिजलीघरों में मरम्मत के चलते इज्जतनगर, सिंधुनगर, कोहाड़ापीर, दिवानखाना, आलमगिरीगंज, सराफा बाजार, गांधी उद्यान से चौकी चौराहा से स्टेशन रोड तक करीब 20 हजार घरों में कई घंटे बिजली गुल रही।

अधिशासी अभियंता आरके पांडेय ने बताया कि सिविल लाइंस प्रथम उप केंद्र से पोषित फीडर बेसू टू व बेसू वन फीडर, स्टेशन रोड फीडर, सर्किट हाउस फीडर, रामपुर बाग विद्युत उप केंद्र से पोषित रामपुर बाग फीडर, 33 केवी कुतुबखाना विद्युत उप केंद्र से पोषित फीडर कोहाड़ापीर, आलमगिरीगंज, मोती पार्क और 33 केवी डीडीपुरम विद्युत उपकेंद्र के क्षेत्र की आपूर्ति दोपहर 12 से 3 बजे तक बाधित रही। उपभोक्ताओं को परेशानी हुई।

आज दो हजार घरों में गुल रहेगी बिजली
बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से सड़क चौड़ीकरण काम के लिए 11 केवी लाइन को एफसीआई गेट के सामने अंडरग्राउंड करने के चलते सोमवार को सनसिटी बिजलीघर से पोषित वीर सावरकर नगर फीडर पर विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से शाम 4 बजे तक करीब दो हजार घरों की बिजली गुज रहेगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: मोबाइल की दुकान पर पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी, दुकानदार से की मारपीट, वीडियो वायरल