Bhadohi News: पत्नी की बेवफाई के चलते पति ने फंदे से लटककर की खुदकुशी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भदोही। भदोही शहर कोतवाली इलाके के मर्यादपट्टी में रहने वाले एक मजदूर ने कथित रूप से अपनी पत्नी की बेवफाई के चलते फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि शहर कोतवाली के धरोहर चौकी क्षेत्र के निवासी सतीश कुमार (28) की शादी इसी जिले के गोपीगंज में रहने वाली पूजा से 10 महीने पहले हुई थी।

पूजा शादी से पहले एक युवक से प्रेम करती थी और शादी के बाद भी वह अपने प्रेमी से मिलती थी। उन्होंने बताया कि सतीश अपनी पत्नी के इस व्यवहार से परेशान था। रविवार देर शाम जब सतीश मज़दूरी करके घर लौटा तो उसने अपने मोबाइल से पत्नी को बात करते हुए देख उससे मोबाइल छीन लिया। उसे पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी से बात कर रही थी। 

इसे लेकर दोनों में विवाद और मारपीट हुई। इसके बाद पूजा ने फोन करके अपने प्रेमी को बुला लिया और उसके साथ चली गई। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सतीश कमरे में गया और फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली ली। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: अमीनाबाद में कपड़े की दुकान में लगी आग, मची अफरातफरी

संबंधित समाचार