Banda News : एसडीएम सदर व तहसीलदार पैलानी से नाराज अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहे विरत, कल भी रहेगी हड़ताल

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Banda News बांदा में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहे विरत।

Banda News बांदा में एसडीएम सदर व तहसीलदार पैलानी से नाराज अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ता कल भी हड़ताल पर रहेंगे।

बांदा, अमृत विचार। एसडीएम सदर ने एक अधिवक्ता के मकान निर्माण पर रोक लगाई तो  तहसीलदार पैलानी ने दूसरे अधिवक्ता के पिता के साथ मारपीट व गाली-गलौज की, जिससे नाराज अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे।

अधिवक्ता जब डीएम को ज्ञापन सौंपने गये तो एसडीएम ने सिविल न्यायालय व पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा पारित आदेशों को मानने से इन्कार कर दिया, जिससे आहत अधिवक्ताओं मंगलवार को भी हड़ताल पर रहेंगे।    

संघ के वरिष्ठ सदस्य विजयकरण सिंह एडवोकेट ने अपने ग्राम पचनेही में वर्ष 1987 में आवंटित पट्टे की भूमि पर मकान बनवाया था, जो गिर गया। जब वे मकान का पुनर्निर्माण करवा रहे थे तब राजनीतिक दबाव में एसडीएम सदर ने कानून के विरुद्ध जाकर मकान के निर्माण पर रोक दी।

उधर एडवोकेट राजू तिवारी के वृद्ध पिता के साथ पैलानी तहसील के तहसीलदार ने मारपीट व गाली-गलौज की। जिससे आहत जिला अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहे। यहां तक कि इस दौरान उपनिबंधक कार्यालय में होने वाली रजिस्ट्री भी नहीं हुईं। साथ ही कोई नोटरी अधिवक्ता ने भी काम नहीं किया।

न्यायिक कार्य से विरत सैकड़ों की तादाद में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह गौर व महासचिव राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे। मौके पर एसडीएम उपस्थित हुईं, लेकिन उन्होंने सिविल न्यायालय व पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा पारित आदेशों को मानने से इन्कार कर दिया।

जिससे आहत अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता विरोध दर्ज कराने को कल मंगलवार को भी न्यायिक कार्यों से विरत रहते हुए ज्ञापन आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल को सौंपेंगे। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि तहसीलदार पैलानी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करके शासन को भेजा जायेगा। साथ ही शासन से तहसीलदार पैलानी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जायेगी। इसके बाद सभा करके आगे की रणनीति का निर्धारण किया जायेगा। 

पैलानी तहसील के अधिवक्ता भी हड़ताल पर

तहसीलदार रामचंद्र ने बीते दिनों एक अधिवक्ता के पिता के साथ अपने चेंबर में मारपीट की थी। इसके अलावा अधिवक्ता शिवबाबू तिवारी के मुवक्किल के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी थी। इसी से नाराज बार एसोसिएशन पैलानी के तहसील अध्यक्ष रामकिशोर पाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ और जिला अधिवक्ता संघ की पूर्व में प्रस्तवित दो दिवसीय हड़ताल का समर्थन करते हुए अधिवक्ता अपने कार्य से विरक्त रहे।

संबंधित समाचार