अयोध्या : सर्दी में गरीबों को लेकर सरकार संवेदनहीन : पवन पांडेय 

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

अयोध्या। लालबाग क्षेत्र के लक्ष्मीसागर में आयोजित खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। उन्होंने कहा कि इस भीषण ठंड में गरीबों को सरकार की ओर से  कंबल, गर्म वस्त्र और अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। सरकार पूरी तरह संवेदनहीन है जिससे आमजन बेहद परेशान हैं।

उन्होंने आयोजक अभय राज द्विवेदी की इसके लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों का विकास किया लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार लोगों को बांटने में जुटी है। श्री पांडेय ने कहा कि आने वाले दिनों में कंबल और गर्म वस्त्र वितरण का कार्यक्रम इसी तरीके से पूरे विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, अमृत राजपाल, प्रांजल द्विवेदी, अजय विश्वकर्मा, जितेंद्र प्रजापति, प्रदीप यादव, अंजली पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : अयोध्या: दिल्ली में दो आतंकियों के पकड़े जाने पर अयोध्या में अलर्ट

संबंधित समाचार