मुरादाबाद : डीआरएम की बेटी के जूते तलाशने में जुटी बरेली जीआरपी

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पूर्वी रेलवे के एक डीआरएम की बेटी के जूते पांच दिन पहले बरेली जंक्शन पर ट्रेन में चोरी हो गए। जिसकी रिपोर्ट ओडिशा में दर्ज की गई है। ओडिशा और मुरादाबाद रेल मंडल की राजकीय रेल पुलिस मिलकर डीआरएम की बेटी के जूते तलाशने में जुटी है।

सीओ देवी दयाल का कहना है कि मुरादाबाद जीआरपी को ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं दी गई। शायद जूते चोरी होने की घटना बरेली जंक्शन की है और घटना के बारे में ओडिशा में सूचना दी गई। अगर मुकदमा ट्रांसफर होकर आएगा तभी इसके बारे में कुछ पता चलेगा। 

उनका कहना था कि फिलहाल इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी मुरादाबाद जीआरपी के पास नहीं है। जबकि सूत्रों का कहना है कि इस मामले में उड़ीसा रेलवे पुलिस और जीआरपी की बरेली यूनिट मिलकर काम कर रहे हैं। डीआरएम की बेटी के जूते खोजने के लिए दोनों स्टेट की रेलवे पुलिस मिलकर तलाश कर रही है। 

वहीं दूसरी ओर इस मामले में रेलवे बोर्ड ने डीआरएम से कड़ी नाराजगी जाहिर की है। बेटी का जूता ढुंढवाने के लिए अपने पद का इस्तेमाल कर रेलवे पुलिस का दुरुपयोग करने पर रेलवे बोर्ड डीआरएम से खफा है।

ये भी पढ़ें : बरेली: ऑफिशियल लिक्विडेटर ने रबड़ फैक्ट्री के 1432 कर्मचारियों का डाटा सही माना

संबंधित समाचार