शाहजहांपुर : साढ़े सात हजार करोड़ रुपए का होगा निवेश, नए उद्योग लगेंगे 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। यूपी इन्वेस्टर्स समिट से पूर्व शाहजहांपुर के विकास भवन सभागार में 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे से जिला समिट आयोजित की जाएगी, जिसमें नये उद्योग लगाने वाले उद्यमी शामिल होंगे। इसमें एक ही दिन में 750 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। डीएम उमेश प्रताप सिंह और सीडीओ एसबी सिंह की मौजूदगी में समिट का आयोजिन किया जाएगा।

प्रदेश सरकार 10 फरवरी 2023 को लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आयोजित करने जा रही है। सरकार ने 750 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके लिए कई महीनों से उद्यमियों से निवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। जिले में सिल्वर के बर्तन और आभूषण के अलावा जरीजरदोजी, प्लाईवुड, ऊर्जा संयंत्र, कृषि इंडस्ट्रीज, फूड प्रोडक्ट्स, पैकेजिंग इंडस्ट्रीज और किचन एप्लाइसेज आदि इकाइयों सहित 53 उद्यमियों ने 510.74 करोड़ रुपये के निवेश के लिए आवेदन मिल गए हैं। माना जा रहा है कि अभी कुछ और उद्यमी जुड़ेंगे। पश्चात 750 करोड़ से अधिक के निवेश की सहमति मिल जाएगी। उपायुक्त उद्योग के मुताबिक शासन ने लघु उद्योग इकाई को अपने जिले में बढ़ावा दे रही है। उद्यमियों को निवेश के प्रति रुझान बढ़ने से जिले का आर्थिक स्तर बढ़ेगा तो काफी लोगों को रोजगार मिल जाएगा।

अनुराग यादव (उपायुक्त- उद्योग केन्द्र) ने बताया कि जिले को 750 करोड़ के निवेश का लक्ष्य दिया गया है। उद्यमियों ने बढ़ चढ़कर निवेश को कहा है। इससे करीब 510.74 करोड़ रुपये के निवेश की सहमति भी मिल गई है, जिसमें 53 उद्यमी आगे आए हैं। उम्मीद है कि 19 जनवरी की समिट में 750 करोड़ से अधिक के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें : शाहजहांपुर : उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में मनमानी, ABVP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

 

 

संबंधित समाचार