नैनीताल: KMVN कार्मिकों को एरियर के रूप में मिलेगी अतिरिक्त किश्त 

नैनीताल: KMVN कार्मिकों को एरियर के रूप में मिलेगी अतिरिक्त किश्त 

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा छठे वेतनमान के एरियर के रूप में कुल रुपये 6.75 करोड़ की धनराशि दी जानी थी, जिसके सापेक्ष 3.78 करोड़ की धनराशि दी जा चुकी है। वर्तमान में निगम प्रबन्धन द्वारा आय के स्रोत बढ़ाये जाने हेतु किये गये प्रयासों के फलस्वरूप निगम प्रबन्धन द्वारा वर्ष 2006 से दिसम्बर, 2022 तक सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों को एक अतिरिक्त किश्त का भुगतान किया जा रहा है।

वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों को भी एक किश्त का भुगतान का निर्णय

निगम में वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों को भी एक किश्त का भुगतान का निर्णय लिया गया है, इसके लिए निगम पर रुपये 86 लाख का अतिरिक्त व्यय भार पड़ा है। निगम के प्रबन्ध निदेशक विनीत तोमर ने यह अवगत कराया है। निगम प्रबन्धन द्वारा अपनी आय के स्रोतों की वृद्धि के लिए कार्यक्षेत्र के विस्तार के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही कार्मिकों की देयताओं एवं हित लाभों के लिए भी निगम प्रबन्धन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।