आर्थिक विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है हरदोई :नितिन अग्रवाल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जिले में 109 निवेशकों ने दिए 41 सौ करोड़ के निवेश प्रस्ताव

अमृत विचार, हरदोई। जिला स्तरीय इनवेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन का आयोजन बुधवार को जिला मुख्यालय पर किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था बहुत ही उत्तम है। यह स्थिति निवेश के लिए काफी अनुकूल है। इसी का लाभ उठाते हुए जनपद आर्थिक विकास के मार्ग पर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने इन्वेस्टर्स द्वारा किए जा रहे निवेश को लेकर उन्हें बधाई दी। साथ ही निवेशकों को सुरक्षा व बेहतर माहौल देने का वायदा भी किया।  सम्मेलन में जिले के 109 निवेशकों द्वारा लगभग 4100 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। 

इस इन्वेस्टर्स समिट में जिले के 1500 करोड़ रुपए निवेश के लक्ष्य के सापेक्ष 41सौ करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव उद्यमियों ने जिला प्रशासन को दिए। जिला स्तरीय निवेशक एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन को लेकर जिलाधिकारी कई दिनों से स्वयं कमान संभाले हुए इसकी तैयारी में लगे हुए थे जिसके चलते लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 3 गुना उद्यमियों द्वारा प्रस्ताव प्राप्त किए गए हैं।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि हरदोई के वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के अंतर्गत हथकरघा उद्योग ,कृषि पर आधारित उद्योगों, केमिकल उद्योगों, खादय पदार्थों के लिए कई देश विदेश के निवेशकों ने हरदोई में निवेश करने के लिए रुचि दिखलाई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया की 104 निवेशकों ने 41सौ करोड रुपए निवेश करने में रुचि दिखलाई है। इससे सवा लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस इन्वेस्टर्स सम्मेलन में 41 हरदोई जनपद के लोगों ने 325 करोड़ के प्रस्ताव दिए हैं जबकि 973 करोड़ रुपए के प्रस्ताव 42 प्रदेश के अन्य उद्यमियों ने दिए हैं। रूस से भी एक प्रस्ताव 1करोड़ रुपए के निवेश का आया है। 

हरदोई में सबसे अधिक निवेश डीसीएम श्रीराम लिमिटेड द्वारा एथेनॉल और कृषि आधारित उद्योगों में किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी नितिन अग्रवाल और राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती,सांसद जयप्रकाश के अतिरिक्त सवायजपुर के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह, बालामऊ के विधायक रामपाल वर्मा और विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल और अवनीश सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी वंदना द्विवेदी नगर मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी, एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला के अलावा अन्य अधिकारी व्यवस्था संभाले हुए थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ,अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, नगर क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार द्विवेदी,टी आई अनिल कुमार कार्यक्रम के दौरान मुस्तैद दिखे।

ये भी पढ़ें - मथुरा में 17 हजार करोड़ की लागत से लगेंगे 140 उद्योग 

संबंधित समाचार