'ठाकुर' लिखना गाड़ी पर पड़ा महंगा, 28,500 का कटा चालान...सीज कर भेज दी पुलिस लाइन
वाराणसी। वाराणसी में लग्जरी एसयूवी गाड़ी की प्लेट पर एक शख्स को ठाकुर लिखना भारी पड़ गया। पुलिस ने कार का 28500 का चालान काट दिया। चालान करने के साथ ही गाड़ी को सीज भी कर दिया।
पुलिस ने गाड़ी को सीज कर पुलिस लाइन भेज दिया है।
बता दें, लग्जरी एसयूवी गाड़ी की प्लेट पर बड़े अक्षरों में ठाकुर लिखा था और गाड़ी के सभी शीशे ब्लैक फिल्म से कवर थे, गाड़ी के पीछे पुलिस भी लिखा था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान समेत गाड़ी को सीज कर दिया। पुलिस की पुछताछ में गाड़ी चालक ने अपने पिता की पहचान बतौर पुलिस इंस्पेक्टर महाराजगंज में बताई है।
यह भी पढ़ें- वाराणसी में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो राजमिस्त्रियों की मौत
