लखनऊ: एनसीसी कैडेट का सशस्त्र बलों में कमीशन और अग्निवीर भर्ती को लेकर व्याख्यान का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट को सशस्त्र बलों में कमीशन और अग्निवीर के विभिन्न अवसरों, परीक्षाओं पर विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता कर्नल विनोद जोशी, कमान अधिकारी 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी ने 3 घंटे के लगातार व्याख्यान में कैडेटों और छात्रों को, मस्तिष्क को क्रियाशील बनाने तथा सृजनात्मक अवसर का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया।

कर्नल विनोद जोशी ने सशस्त्र बलों में कमीशन के अवसर, एसएसबी, मेडिकल तथा अन्य विभिन्न परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने 12वीं क्लास से पीजी कॉलेज तक कमीशन के विभिन्न प्रकार बताएं। सैनिक बनने के लिए विभिन्न विभागों तथा उनकी योग्यता के बारे में भी बताया। गर्ल्स कैडेटो को प्रशिक्षण के तरीके भी बताए ताकि शारीरिक, लिखित और मेडिकल परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो सके। उन्होंने कैडेटों को बताया अग्निवीर योजना के बहुत अधिक लाभ है जो 4 वर्षों के उपरांत वैश्विक जगत में विभिन्न 40 सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में अपनी सेवाएं देंगे। कर्नल विनोद जोशी ने कैडेटों को ना केवल सेना में जाने के अवसर बल्कि कानून अधिकारी , शिक्षा अधिकारी तथा चिकित्सा अधिकारी बनने के भी विस्तृत अवसर के लिए जागरूक किया।

WhatsApp Image 2023-01-19 at 4.22.41 PM

उन्होंने एनसीसी कैडेटों को एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट के महत्व को भी समझाया। जिससे कैडेटों को अग्निवीर नौसेना तथा वायु सेना आदि में जाने का विशेष अवसर मिल सकते है। कर्नल विनोद जोशी ने बालिका कैडेटों को अग्निवीर गर्ल्स भर्ती पर सशस्त्र बलों में लाभ भी बताएं । भारतीय सेनाओं में लेडीस अफसर और सैनिक बनने के विभिन्न तरीके, तैयारी और परीक्षाओं पर विस्तृत जानकारी भी एनसीसी बालिका कैडेटों को दी गई ।कर्नल विनोद जोशी ने बताया भारतीय युवा, योग और ध्यान से मस्तिष्क को तीव्र सृजनात्मक विकास की ओर अग्रसर कर सकते हैं । आज की युवा कुशाग्र है, उन्हें सही दिशा देने की आवश्यकता है।

मुख्य वक्ता कर्नल विनोद जोशी, कमान अधिकारी 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी , श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय के डॉ नीरज जिंदल , रजिस्ट्रार , संरक्षक लेफ्टिनेंट डॉक्टर नैंसी गुप्ता, एएनओ २० यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, लेफ्टिनेंट नीलेश मिश्रा ए एन ओ , ६३ यूपी बटालियन एनसीसी और एनसीसी कैडेट सभागार में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें - लखनऊ: मंत्री राकेश सचान ने किया सिल्क एक्सपो का उद्घाटन, रेशम पालकों को किया गया सम्मानित

संबंधित समाचार