अयोध्या : 300 परिवारों को बेघर होने का सता रहा भय

परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण से 400 आवास टूटने की आशंका

अयोध्या : 300 परिवारों को बेघर होने का सता रहा भय

अमृत विचार,अयोध्या। परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण को लेकर चक्रतीर्थ मोहल्ले के सैकड़ों परिवारों को अपनी गृहस्थी बर्बाद होने की आशंका सता रही है। परिक्रमा मार्ग को दोनो ओर 10.5-10.5 मीटर चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यदि प्रस्तावित मार्ग का चौड़ीकरण किया गया तो 400 घर तोड़ दिये जाएंगे और 300 परिवार बेघर हो जाएंगे।

इसी आशंका और भय से परेशान चक्रतीर्थ मोहल्ले के सैकड़ों लोगों ने गुरुवार को आयुक्त कार्यालय के समक्ष अपनी मांग के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कहा है कि परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण के लिए दोनों तरफ 10.5-10.5 मीटर सड़क के बीचो-बीच से मार्ग पर चौड़ीकरण की योजना है। जबकि मार्ग के दोनों तरफ काफी सटे हुए मकान बने हुए हैं, जिस पर मोहल्ले के लोग 4-5 पुश्तों से रह रहे हैं। यदि सड़क को दोनों तरफ 10.3-10.5 मीटर चौड़ीकरण किया गया तो उन्हें अपूर्णनीय क्षति होगी। 

मोहल्लावासियों की मांग है कि यदि परिक्रमा मार्ग चौड़ा करना है तो उनके मकान के पीछे ले जाया जाये तो किसी भी प्रकार का कोई नुक्सान नहीं होगा। साथ ही भविष्य में परिक्रमा मार्ग की चौड़ाई 21 मीटर से ज्यादा भी करने में कोई असुविधा नहीं होगी। प्रदर्शन करने वालों में चक्रतीर्थ मोहल्ले के मुकेश पाण्डेय, राजेश, निर्मल, सीताराम, राज कुमार, वंदना, मनोज, अर्जुन, कान्ती देवी सहित अन्य सैकड़ों लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : सरयू तट पर 10 एकड़ में बसेगी टेंट सिटी, कुंभ जैसा दिखाई देगा नजारा

ताजा समाचार

बहराइच: एक्सपोजर विजिट के लिए रवाना हुए परिषदीय विद्यालयों के बच्चे, हासिल करेंगे नई जानकारी 
एचएमएस होस्ट इंडिया को मिला नोएडा हवाई अड्डे पर रेस्तरां, कैफे और खान-पान की अन्य दुकानों के निर्माण व परिचालन का ठेका
शाहजहांपुर: पुवायां क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी, एएसपी ने किया मौका मुआयना
कोटा: कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, NEET की कर रही थी तैयारी
यूपी एटीएस को मिली सफलता, रोहिंग्या आमिर हमजा को तीन विदेशी महिलाओं के साथ किया गिरफ्तार, हुआ यह बड़ा खुलासा!
जौनपुर: सड़क हादसे में मृतकों के घर पहुंचे राज्यमंत्री, परिजनों को बंधाया ढांढस