लखनऊ: GST टीम ने लाटूश रोड पर टायर कारोबारी के यहां मारा छापा, भिड़े व्यापारी

लखनऊ: GST टीम ने लाटूश रोड पर टायर कारोबारी के यहां मारा छापा, भिड़े व्यापारी

लखनऊ। यूपी की राजधानी के लाटूश रोड पर एक टायर कारोबारी के यहां जीएसटी टीम ने छापा मारा। इस दौरान लखनऊ व्यापार मंडल के लोग जीएसटी टीम से झगड़ पड़े और हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि उसके बाद भी जांच पूरी हुई। हालांकि मौके पर टायर कारोबारी वहां नहीं मिला। बताया गया कि उनकी तबीयत खराब है। 

इस दौरान उनके बेटे ने सभी कागज दिखाए। बताया गया कि ज्यादातर स्टॉक ट्रांसपोर्ट नगर के गोदाम में रहता है। टीम ने उसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गोदाम का दौरा किया और वहां भी जांच की। ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी जीएसटी अरूण राय ने बताया कि उन्होंने जितना माल शो किया है कि अब उसके हिसाब से कागज दिखाना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके खिलाफ जुर्माना लगेगा। इसके लिए व्यापारी को 24 घंटे का समय दिया गया है।

छापे की सूचना और मामले को दबाने में शहर के कई बड़े व्यापारी नेता लग गए। सूत्रो का कहना है कि इस दौरान जीएसटी टीम को भी मैनेज करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बनी। दरअसल, जीएसटी के 14 अफसरों की टीमों ने अलग-अलग अचानक छापा मारा था, ऐसे में व्यापार मंडल उसको मैनेज नहीं कर पाया।

बाजार के ही नेता की है शिकायत
अधिकारियों ने बताया कि टायर कारोबारी के खिलाफ लगातार बाजार के ही एक सख्त की तरफ से शिकायत की जा रही थी। उसी की शिकायत के बाद यह छापा पड़ा है। लखनऊ व्यापार मंडल से जुड़े एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि शिकायत करने वाले व्यापारी का नाम भी जीएसटी की टीम ने बता दिया है। उसके बाद से हंगामा बढ़ गया है। हालांकि अभी खुलकर कोई भी नाम बताने से बच रहा है।

यह भी पढ़ें:-रन फॉर G-20: सीएम योगी ने जी-20 वॉकाथॉन को दिखाई हरी झंडी, लगे वंदे मातरम' के नारे, हजरतगंज में लगा जाम

ताजा समाचार