अयोध्या: खंड स्नातक चुनाव को लेकर सपा ने सौंपी जिम्मेदारी 

अयोध्या: खंड स्नातक चुनाव को लेकर सपा ने सौंपी जिम्मेदारी 

अयोध्या, अमृत विचार। गोरखपुर - फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन को लेकर समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर शनिवार को बैठक हुई। बैठक में पदाधिकारियों को अलग - अलग जिम्मेदारी सौंपते हुए चुनाव जीतने पर मंथन किया गया। 

बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया। खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य की जीत के लिए पोलिंग प्रभारी व जोन प्रभारी नियुक्त किए गए। जोन प्रभारी पूर्व प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू व फारबिस इंटर कालेज पोलिंग स्टेशन का प्रभारी शिक्षक सभा महासचिव घनश्याम यादव को बनाया गया। नगर निगम पोलिंग स्टेशन का प्रभारी राम बक्श यादव, अखिलेश चौबे को मनोहर लाल इंटर कॉलेज व राजकीय इंटर कालेज का पोलिंग स्टेशन का प्रभारी अरौनी पासवान, राजनाथ यादव, रामनेवल पाल बनाए गए। 

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि सभी प्रभारी अपने साथ दस सह प्रभारी बनाकर सभी मतदाताओं से मिल कर प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करें। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया  उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, अंगद यादव, शिक्षक सभा के दानबहादूर सिंह, राजनाथ यादव, विधाभूषण पासी, पार्षद रिज़वान हसनैन, वसी हैदर गुड्डू, फ़रीद कुरैशी, अजय चौरसिया, महिला महानगर अध्यक्ष सरोज यादव आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -Lucknow : Amausi Airport पर छह महीने बंद रहेगी रात्रि की उड़ाने, जानें वजह