राजधानी में कपल का इश्क फरमाते Video फिर हुआ Viral, कार की खुली छत पर कर रहे थे अश्लील हरकत
लकनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में स्कूटी पर अश्लीलता फैलाते कपल का वीडियो वायरल होने के बाद अब तेज रफ्तार कार में कपल के इश्क फरमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कपल तेज रफ्तार कार की छत खोलकर एक दूसरे से इश्क फरमा रहे हैं।
लखनऊ:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 23, 2023
राजधानी में कपल का इश्क फरमाते Video फिर हुआ Viral
लोहिया पथ पर कार की खुली छत पर कर रहे थे अश्लील हरकत
लखनऊ के सबसे पॉश इलाके में है लोहिया पथ pic.twitter.com/oTKwt10JgB
बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजधानी लखनऊ के लोहिया पथ का बताया जा रहा है लेकिन इस वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। वीडियो में कपल को कार की छत खोलकर आपत्तिजनक हरकतें करते हुए देखा जा रहा है। इस कपल का भी वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई में महज 24 दिन में लिखे गए बिजली चोरी के 432 मुकदमे
