सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार से संबंधित खबरों को परखने वाले प्रस्तावित संशोधन वापस लेने की मांग 

सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार से संबंधित खबरों को परखने वाले प्रस्तावित संशोधन वापस लेने की मांग 

नई दिल्ली। इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी (आईएनएस) ने सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार से संबंधित खबरों को तथ्यात्मक कसौटी पर रखने के लिए प्रस्तावित सूचना प्रौद्योगिकी नियम-2021 संशोधन प्रारूप पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।

आईएनएस ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से प्रस्तावित नियम वापस लेने के साथ ही खबरों को परखने के वास्ते एक तंत्र बनाने के लिए सभी संबंधित पक्षों से परामर्श करने की मांग की है।

आईएनएस ने केंद्रीय सूचना मंत्रालय के प्रेस सूचना ब्यूरो या केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत संस्था के माध्यम से खबरों की तथ्यात्मक परख करने का प्रावधान करने वाले प्रस्तावित नियम की धारा 3 (1) (बी)(5)पर विशेष रूप से चिंता व्यक्त की। सोसायटी का मानना है कि यह नियम भारत में प्रेस के कामकाज को गंभीर रूप से प्रभावित करेगा।

ये भी पढ़ें : यह चमत्कार है या कोई ट्रिक, बागेश्वर धाम वाले बाबा कैसे जान लेते है मन की बात!