I love you PAPA ...बेटे ने पिता के मोबाइल पर मैसेज भेजकर की खुदकुशी, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक छात्र ने घर से कुछ दूर पर जाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि किशोर 12 वीं का छात्र था। जानकारी के मुताबिक पुलिस को छात्र का शव उसके घर से तीन किमी दूर एक बिल्डिंग में पड़ी मिली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसने बिल्डिंग से छलांग लगाई है।

इससे पहले उसने अपने पिता को 'आईलवयू पापा' का मैसेज भेजा था। उसके कुछ ही घंटों बाद लड़के का शव मिल गया। बताया जा रहा है कि लड़का पढ़ाई को लेकर काफी दिनों से टेंशन में था। घर से कोचिंग के साइकिल लेकर निकला था।थाना सिकंदरा के दहतोरा में रहने वाले विशाल का 17 वर्षीय तेजस 12 कक्षा में पढ़ता था।

सोमवार को वह घर से शाम 6 बजे कोचिंग की कहकर साइकिल लेकर निकला था। इसके कुछ ही देर बाद तेजस ने अपने पापा (विशाल) के मोबाइल पर आईलवयू पापा का मैजेस भेजा था। इसके बाद विशाल ने उसके मोबाइल फोन पर कई बार फोन मिलाया, लेकिन वह उसका फोन नहीं लगा।

करीब नौ बजे विशाल ने थाना सिकंदरा पुलिस को इसकी सूचना दी। रात में पुलिस ने तेजस की तलाश शुरू कर दी। रात करीब 11.30 बजे आगरा विकास प्राधिकरण की शास्त्रीपुरम हाइट्स बिल्डिंग में तेजस की लाश मिल गई। तेजस की लाश देखकर घर में कोहराम मच गया। माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। 

यह भी पढ़ें:-प्रदेश सरकार सभी जाति और धर्म के लोगों को पहुंचा रही है एक समान लाभ- हरदोई में बोलीं मंत्री रजनी तिवारी

संबंधित समाचार