75 लाख श्रद्धालुओं ने वसंत पंचमी पर लगाई संगम में डुबकी, देशभक्ति का भी दिखा रंग   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। पूरे देश में गणतंत्र दिवस समारोह के साथ ही वसंत पंचमी भी मनाई जा रही है। प्रयागराज में संगम की रेती पर इस समय भी लाखों श्रद्धालु मौजूद हैं। अभी तक प्रशासन ने लगभग 75 लाख श्रद्धालुओं के संगम में आस्था की डुबकी लगाने का अनुमान लगाया है। जहां एक तरफ गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। वहीं, दूसरी तरफ प्रमुख पंडालों और शिविरों में तिरंगा झंडा भी फहराया गया। भोर से ही शुरू हुआ स्नान और दान का सिलसिला पूरे श्रद्धा, विश्वास और उल्लास के साथ जारी है।

गौरतलब है कि वसंत पंचमी का पर्व माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाए जाने की परंपरा है। बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा करने का भी विधान है। इस बार 26 जनवरी को बसंत पंचमी पड़ी है। शास्त्रीय विधि के मुताबिक, वसंत पंचमी को किसी व्रत का विधान नहीं हैं, लेकिन देव पूजन से पूर्व भोजन नहीं करने की परम्परा चली आ रही है।

ये भी पढ़ें -स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम सभी धर्मों का करते हैं सम्मान

संबंधित समाचार