बहराइच: चोरों का गांव में धावा, पांच मकान से उड़ाई लाखों की संपत्ति, एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के बुलबुल नेवाज राजापुर गांव में शुक्रवार रात को आधा दर्जन की संख्या में चोर पहुंच गए। चोरों ने पांच मकान में चोरी की। छह लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर सभी फरार होने लगे। इसी दौरान एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुलबुल नेवाज़ के राजापुर में शुक्रवार रात को ग्रामीण सो रहे थे। रात एक बजे के आसपास आधा दर्जन की संख्या में गांव में चोर पहुंच गए। चोरों  ने गांव निवासी वसीम हाफिज पुत्र अब्दुल रहमान, मोहम्मद हसन खान पुत्र जलील खान, मोहम्मद सगीर खान पुत्र अब्दुल रहमान, डॉ सैफुल इस्लाम पुत्र मोहम्मद सफीक औरमोहम्मद शरीफ का पुत्र नसीर खां के यहां चोरी की।

चोर किसी के यहां ताला तोड़कर तो किसी के यहां दीवाल कूदकर घर में घुसे। सभी चोरी करने के बाद फरार होने लगे। तभी आहट पाकर ग्रामीण उठे। सभी ने रात में ही एक चोर को घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई की। फिर चोर को पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों के मुताबिक पांच मकान से नकदी, जेवरात समेत छह लाख से अधिक की संपत्ति चोरी हुई है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच और पूछताछ चल रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब धर्माचार्यों के खिलाफ की विवादित टिप्पणी, कहा- क्या ये आतंकवादी नहीं हैं

संबंधित समाचार