गौतम बुद्ध नगर : सेवानिवृत्त कर्मचारी से लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
अमृत विचार, गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश पीएसी से सेवा निवृत्त एक व्यक्ति के साथ ठगी कर उनके खाते से 31 लाख रुपये निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित से गौतमबुद्ध नगर जिले का ट्रेजरी अधिकारी बनकर संपर्क किया था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
थाना साइबर क्राइम की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि अमित कुमार शर्मा ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उनके पिता पीएसी से सेवा निवृत्त हुए थे। शिकायत में कहा गया है कि एक व्यक्ति का फोन आया जिसने बताया कि वह जनपद गौतमबुद्ध नगर का ट्रेजरी अधिकारी है और उनकी पेंशन बननी है।
इसमें कहा गया है कि ऐसा बोलकर उसने उनके खाते की अहम जानकारी हासिल की और 31 लाख रुपए निकाल लिये। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शनिवार को पंजाब से शमशेर अली पुत्र मकबूल अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस इससे पहले, मामले में शमशेर अली के बेटे नूर अहमद को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने दर्जनों लोगों से ठगी करने की बात स्वीकार की है।
यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य पर भड़के साधु-संत, कहा - पागल की जगह होती है जेल
