बरेली: भतीजी से छेड़छाड़ करना प्रधान पति को पड़ा महंगा, भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली/ भोजीपुरा। बीती दिनों भतीजी से छेड़छाड़ करने के मामले में प्रधान पति को शीघ्र गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करने के बाद भोजीपुरा पुलिस ने जेल भेज दिया।

बता दें, कुछ दिनो पहले ग्राम प्रधान पति के द्वारा अपनी ही भतीजे से छेड़छाड़ का मामला प्रकरण में आया था।जिसमें पीड़िता ने आला अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। जिसमें भोजीपुरा थाना प्रभारी अजय पाल सिंह ने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर प्रधान पति के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के तहत कार्रवाई कर अभियुक्त सोहन लाल पुत्र रामदास निवासी ग्राम सुरला थाना भोजीपुरा को थाना भोजीपुरा पुलिस के द्वारा मस्कन से करीब चार बजे गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही करने के बाद कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: अपनी मांगों को लेकर 3 मार्च से आशा कार्यकत्री करेंगी प्रदर्शन

संबंधित समाचार