पीलीभीत को मिले 7500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, जल्द स्थापित होंगे उद्योग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शासन ने 1500 करोड़ का दिया गया था लक्ष्य, निवेशकों ने हस्ताक्षर कर एमओयू किए जमा

ग्लोबल इनवेस्टर समिट की बैठक को संबोधित करते राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार

पीलीभीत, अमृत विचार। इनवेस्टर समिट में पहुंचे उद्यमियों ने सरकार की ओर से निर्धारित किए गए 1500 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में 7500 हजार करोड़ के निवेश करने के लिए प्रस्ताव दिए हैं। इसमें कई राज्यों से आए 250 से अधिक निवेशकों ने अपने प्रस्ताव रखें हैं।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: कार ने दो बाइक और साइकिल में मारी टक्कर, वृद्ध की मौत

उद्यमियों के निवेश से जनपद में उद्योग स्थापित होंगे, जिसमें हजारों लोगों के लिए रोजगार मिलेगा। रोजगार मिलने से हजारों परिवार की आर्थिक स्थिति सही होने पर उनका जीवन स्तर सुधरेगा। इसके अलावा जनपद का भी विकास हो सकेगा। अब मुख्यमंत्री की बैठक में इन प्रस्ताव को रखा जाएगा। जिसके बाद जल्द ही उद्योग स्थापित किए जाएंगे।

शहर के असम चौराहा पर स्थित एक होटल में इनवेस्टर समिट को लेकर प्रशासन की ओर से सेमीनार का आयोजन हुआ। जिसमें जिले में उद्योग स्थापित करने के लिए जिले और प्रदेश से ही नहीं बल्कि अन्य बाहरी राज्यों से आए हुए निवेशकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डा. मनोज के द्वारा किया गया। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

इसके बाद स्कूली बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। उद्योग स्थापित करने के लिए  मुख्यमंत्री की ओर से जिले में अलग-अलग सेक्टर में कुल 1500 करोड़  का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन तराई के इस जिले में बाहर से आए निवेशकों ने 1500 करोड़ के इस लक्ष्य को बढ़ाकर 7500 करोड़ तक पहुंचा दिया।

समिट में दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा समेत विभिन्न इलाकों से आए 250 से अधिक निवेशकों ने अपने प्रोजेक्ट को शेयर करते हए समिट आए उद्यमियों ने जनपद के विकास के लिए अपना प्रस्ताव जमा किए। उद्यमियों की ओर से आटो स्पेयर पार्ट, चीनी मिल, एथनॉल फैक्ट्री, शिक्षा के क्षेत्र में, पर्यटन हब, मेडिकल और हर्बल समेत विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

वहीं प्रमुख रूप से बायो फ्यूल, सौर ऊर्जा, पर्यटन नीति, खाद्य प्रसंस्करण एवं एमएसएमई पॉलिसी, हैण्डलूम एंव टेक्सटाइल आदि विभागों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। इन्वेस्टर समिट में आए निवेशकों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए। मैसर्स एबी मौरी का प्रतिनिधित्व कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से हुआ एवं उनका वीडियो कार्यक्रम चलाया गया। जिसके द्वारा उन्होंने जनपद पीलीभीत में अपने अनुभव निवेशकों के साथ साझा किए।

वहीं संयुक्त आयुक्त उद्योग बरेली मंडल ऋषि रंजन गोयल ने कहा कि विभागीय नीतियों के सही क्रियान्वयन के लिए उद्योमियों को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। बैठक में उपस्थित पूरनपुर विधायक बाबूराम पास एवं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने भी जनपद में निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान एडीएम न्यायिक सूरज यादव, सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग केंद्र आत्म देव शर्मा, बरेली जीएसटी कमिश्नर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पानी सप्लाई ठप हुई तो फूटा महिलाएं का गुस्सा, हाइवे पर डेरा डाला

संबंधित समाचार